बीबीएन में शिव सेना का होगा गठन

बद्दी (सोलन)। बीबीएन में शीघ्र ही शिव सेना का गठन किया जाएगा। इसके लिए पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र से शिव सेना के पदाधिकारिओं को आमंत्रित किया जाएगा। इसी संदर्भ में हिंद मजदूर सभा के बैनर तले क्षेत्र के बीबीएन के युवाओं की एक बैठक हुई । सभा के प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिव सेना इकाई का गठन करने का फैसला लिया गया।
हिंद मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल ने कहा कि समाज में फैली बुराइयों को रोकने के लिए युवाओं का एक ऐसा मंच तैयार किया जाएगा जो सामाजिक बुराइयों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा सके। शिव सेना के गठन का मुख्य उद्ेदश्य गरीबों को उनका हक दिलाने, गौ हत्या को रोकने, युवाओं को नशे आदि बुराइयों से दूर रखना है। जिला महामंत्री राजू भारद्वाज ने कहा कि बीबीएन में युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है और जागरूकता के अभाव में कई कम आयु के युवा इसके आदी हो रहे हैं। अगर समय रहते इसके खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया तो आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इससे पूर्व शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन को लेकर युवाओं ने दो मिनट का मौन रखा तथा उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बैठक में सभी युवाओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, जिला महामंत्री राजू भारद्वाज, जितेंद्र ठाकुर, जगदीश ठाकुर, गुरदास चंदेल, संजीव ठाकुर, मलिन सिंह, तरसेम चौधरी, रविंद्र कुमार, तरसेम ठाकुर, रिषी कुमार, पप्पू, दिनेश ठाकुर, कुलदीप कुमार, हरीश ठाकुर, दीपु, रमन, गुरचरण, जग्गी, पप्पू, सोनू पंडित, निर्मल, ज्ञान, खुशप्रीत, धर्मसिंह, अनिल, दीवान चंद, होशियार सिंह, मनदीप, निर्मल, महिंद्र सिंह, नरेश, कमल, गोपाल, रामवीर, राजिंद्र गट्ट, राजीव, बालक राम, रितिक, अश्वनी कुमार, विधि सिंह, शम्मी, मुकेश ठाकुर, अनूप कुमार, भवानी सिंह, विनोद, मंजीत, राजेश, जसपाल, मोहित, होशियार सिंह, दिनेश, देसराज और धर्मपाल आदि मौजूद रहे।

Related posts