बीडीओ ने अभद्रता की एसपी से बोली महिला

जौनपुर। महराजगंज विकास खंड के मजीठी गांव निवासी ग्राम रोजागार सेवक सुनीता सरोज ने बीडीओ पर अभद्रता करने और सोने की चेन छीनने का आरोप लगाते हुए एसपी से मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। सुनीता ने बताया कि 17 नवंबर को वह बीडीओ के चेंबर में समस्या लेकर पहुंची तो बीडीओ डा. घनश्याम प्रसाद ने उसे जाति सूचक गालियां देते हुए भगा दिया। विरोध करने पर बीडीओ उसका बाल पकड़कर गिरा दिए और उसके गले से सोने की चेन छीन ली। उसे मारापीटा और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के समय ग्राम रोजगार सेवक संगीता पटेल, सुमन जायसवाल, सुनम मौर्या, संजू वर्मा ने बीच बचाव किया। सुनीता ने बीडीओ के खिलाफ तहरीर दी लेकिन आज तक थानेदार ने एफआईआर दर्ज नही किया। सुनीता के साथ संगीता पटेल, सुमन जायसवाल, संजू वर्मा, सुमन मौर्या, रीना गौड़, दीक्षा सिंह, रीता पाल, उर्मिला यादव, सरोजा देवी, माधुरी देवी, आरती विश्वकर्मा, विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहीं। उधर, बीडीओ ने कहा कि रोजगार सेवक ने ही हंगामा किया और दुर्व्यवहार किया। रजिस्टर फाड़ दिया तथा सरकारी कार्यों में बाधा डाला। मना करने पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment