बिझड़ी में लाखों के गहने चोरी

बड़सर/बिझड़ी (हमीरपुर)। उपमंडल के बिझड़ी गांव में नकदी और सोने के गहने चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। घर में अलमारी में रखी अटैची से पांच हजार रुपये की नकदी तथा सोने के गहने चोरी हो गए हैं।
बड़सर के तहत बिझड़ी गांव की महिला कमला देवी पत्नी रतन चंद ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि वह घर में अकेली रहती है। उसके दोनों बेटे फौज में नौकरी करते हैं । परिवार भी साथ में है। चार अप्रैल को वह गांव में श्रीमद्भागवत कथा सुनने गई थी। शाम को वापस आकर घर के कामकाज के निपटने के बाद सो गई। अगले दिन उसने अलमारी खोली तो देखा अटैची खाली थी। अटैची में रखी गई पांच हजार की नकदी तथा सोने के गहने गायब थे। अटैची में रखे सोने के गहनों में दो कड़े, दो चूड़ियां, एक नथ, गले की तीन चेनें, बच्चों की दो चेनें, महिला अंगूठियां तीन, पुरुष अंगूठियां दो, टॉप्स चार सेट, कानों की बालियां दो सेट तथा पांच हजार की नकदी गायब थी। महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी एलएम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बाइक ने पार्क किए वाहन को मारी टक्कर
हमीरपुर। सदर थाना के तहत एक बाइक ने पार्क किए हुए वाहन को टक्कर मार दी है। हादसे में बाइक स्वार दोनों युवक घायल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार दोपहर को अणु चौक में एनआईटी से आ रही बाइक ने सड़क के किनारे पार्क की हुई गाड़ी को टक्कर मार दी। बाइक स्वार राजेश कुमार और राकेश कुमार घायल हो गए हैं। दोनों घायलों का हमीरपुर अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक जगत राम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts