
रानीखेत। ताड़ीखेत विकासखंड के कुणकोली, तिपौला सहित कई गांवों में बिजली के झूलते तार हादसे को दावत दे रहे हैं। लकड़ी के कई पुराने पोल अब ताराें का वजन सहन नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र पोल नहीं बदले जाने की स्थिति में आंदोलन करने की धमकी दी है।
तिपौला, अम्याड़ी, कुणकोली आदि क्षेत्रों में बिजली के कई पुराने पोल पूरी तरह से झुक चुके हैं। जिससे तार झूल रहे हैं और दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। घरों के आंगन में झूलते तारों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों और आंगन में झूलते तारों से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि झूलते तारों और लकड़ी के पोलों को नहीं बदला गया तो आंदोलन किया जाएगा। इधर विभाग के कनिष्ठ अभियंता आरएस बिष्ट ने बताया कि लकड़ी के पुराने पोलों को बदलने के लिए पूर्व में जिला प्लान के तहत प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिली है।