
सुंदरनगर (मंडी)। नगर परिषद के पुंघ, भडोह, बनेड और हरीपुर में पिछले कई दिन से सुबह के समय बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं। सुबह सात बजे से आरंभ होने वाले अघोषित कट के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को तैयार करने में अभिभावकों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नौकरीपेशा तथा कारोबारियों को भी समस्या पेश आ रही है। इन चारों वार्डों में किराए के मकानों में छात्रों की अधिक संख्या होना ही समस्या का कारण बताया जा रहा है। जो सुबह और शाम के समय हीटर का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके कारण लोड बढ़ने से सुबह के समय बार-बार मेन फ्यूज उड़ रहे हैं। इन्हें ठीक करने के लिए समय लग रहा है। बार-बार फ्यूज उड़ने से विद्युत बोर्ड का अमला भी परेशान है। स्थानीय निवासी प्रभात, देवराज, अंजू देवी, राजकुमार, कृष्ण चंद, अनूप कुमार, शीतल और रमा देवी ने बताया बार-बार बिजली के कट के कारण स्कूल जाने वाले बच्चे समय पर तैयार नहीं हो पाते हैं। उन्होंने बोर्ड से मांग की है कि वह सुबह के समय होने वाले अघोषित कट पर विराम लगाए ताकि किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े। वहीं रात के समय लो वोल्टेज से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर, सुंदरनगर में तैनात विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता विकास शर्मा ने बताया कि नगर परिषद के इन वार्डों में सैैकड़ों कालेज विद्यार्थी किराए के मकानों में और पीजी में रह रहे हैं। वे हीटर और पानी गर्म करने के लिए हाई वोल्टेज एलीमेंट वाली राड का इस्तेमाल करते हैं। इसके कारण ही यह समस्या पेश आ रही है। बोर्ड ने लोगों को निजात दिलाने के लिए सुबह और शाम अतिरिक्त कर्मचारी तैनात कर दिए हैं। वहीं इन इलाकों में नए ट्रांसफार्मर लगाने का प्रस्ताव भी बजट की मंजूरी के लिए भेजा है। शीघ्र ही समस्या का समाधान हो, इसके लिए बोर्ड पूरा प्रयास कर रहा है। उन्होंने लोगों से भी अनावश्यक बिजली उपकरणों का इस्तेमाल करने से परहेज करने का आह्वान किया है।