
बालीचौकी (मंडी)। सराजघाटी के डिडर क्षेत्र के लिए बस सेवा बहाल करने को लेकर जारी आंदोलन अब तेज होने लगा है। सोमवार को नौजवान सभा की ओर से स्थानीय जीरो चौक पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक चले इस धरना के दौरान इस रोड़ पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। जनवादी नौजवान सभा की ओर से जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, महेंद्र राणा और वीरचंद ने कहा कि पिछले कई दिनों से मंडी-डिडर बस सेवा चलाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग और जनवादी नौजवान सभा प्रशासन और मिाचल पथ परिवहन निगम को ज्ञापन दे रही है। मगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। जनवादी नौजवान सभा पिछले 13 दिन से क्रमिक अनशन कतर रही है। प्रशासन की ओर से कोई गौर नहीं किया जा रहा है। इस बस सेवा के शुरू होने से बालीचौकी क्षेत्र की सात पंचायतों के लोगों को सुविधा होगी। क्षेत्र के लोगों में सरकार और हिमाचल पथ परिवहन निगम के खिलाफ रोष व्याप्त है। निगम की ओर से मंडी डिडर बस सेवा शुरू नहीं की गई तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज होगा। सोमवार को नौजवान सभा की ओर से जारी अनशन 13वें दिन में प्रवेश कर गया है। सोमवार को सोमनाचन क्षेत्र के राम सिंह, मोहर सिंह और सुंदर सिंह अनशन पर बैठे।