पुलिस ने शराब सप्लायर,108 बोतलें बरामद

करसोग (मंडी)। जिला पुलिस अवैध शराब के कारोबारियों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है। सोमवार को करसोग ने अवैध शराब की 108 बोतलाें के जखीरे को कब्जे में लिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
करसोग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा क्वार्टर लेकर शराब की अवैध तरीके से सप्लाई की जा रही थी। इस कारोबार में पुलिस ने चुन्नी लाल ठाकुर निवासी धनियारा डाकघर काओ तहसील करसोग को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार चुन्नी लाल ने जोहड़ गांव में क्वार्टर ले रखा था। जहां पर उसने ऊना नंबर-1 की 108 बोतल अवैध तरीके से जमा कर रखी थी। आरोपी क्वार्टर से ही शराब की सप्लाई कर रहा था। गुप्त सूचना पर छापामारी करते हुए करसोग पुलिस के एएसआई अमर सिंह, हैड कांस्टेबल शिवराज, नागेंद्र सिंह और एएसआई सतीश कुमार ने उसे धर दबोचा। डीएसपी सुंदरनगर अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

Related posts