बार एसोसिएशन का चुनाव 21 दिसंबर को

अलीगढ़ (ब्यूरो)। दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव का समय नजदीक आते ही दीवानी परिसर में चुनावी गतिविधियां शुरू हो गई हैं। कुछ दावेदार तो खुलकर सामने आ गए हैं और खुद के नाम से जुड़ी प्रचार सामग्री का वितरण भी शुरू करा दिया है। अध्यक्ष पद के लिए अब तक तीन प्रमुख नाम सामने आए हैं, जिनमें दो नाम ऐसे हैं जो पूर्व में हार चुके हैं। इधर, बृहस्पतिवार को बार एसोसिएशन की आम सभा की मीटिंग में 21 दिसंबर को चुनाव कराए जाने की तारीख तय कर दी गई। बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में हर साल काफी रोचक मुकाबला होता है। इस बार भी अभी से जिस प्रकार दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, उससे मुकाबला बेहद रोचक होने की उम्मीद
जताई जा रही है। अब तक अध्यक्ष पद के लिए तीन नाम सामने आए हैं। बार एसो. सचिव राजीव सेठ की सूचना के अनुसार बृहस्पतिवार को बार सभागार में अध्यक्ष राजकुमार यदुवंशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 2012-13 के चुनाव की तारीख तय करने पर विचार हुआ। इसमें अधिवक्ताओं से राय ली गई, जिसमें 21 दिसंबर का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से तय कर लिया गया। साथ में अध्यक्ष की ओर से 21 दिसंबर को चुनाव कराए जाने का ऐलान किया गया। अब जल्द ही निर्वाचन अधिकारी आदि की घोषणा कर दी जाएगी।

Related posts

Leave a Comment