बाजार में उछाल, रुपया 15 पैसे मजबूत

बाजार में उछाल, रुपया 15 पैसे मजबूत

भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। सुबह 10 बजे बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 58.01 अंकों के उछाल के साथ 19,724.60 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, इसी समय एनएसई के निफ्टी में 13.85 अंकों की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी 5,985.35 पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर शेयर बाजार अच्छी बढ़त लेकर खुले। बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 102.53 अंक चढ़कर 19,769.12 पर खुला। एनएसई का निफ्टी 29.75 अंकों की बढ़त के साथ 6,001.25 पर खुला।

वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपये ने भी मजबूत शुरुआत की। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 54.60 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।

Related posts