बाग चांदपुर धार में नहीं पहुंची बिजली

रोनहाट (सिरमौर)। नैनीधार-हलांहा क्षेत्र के वाले बाग-चांदपुर धार और कटराधार में आज भी बिजली नहीं पहुंच पाई। वर्ष 2011-12 में विद्युत विभाग ने बाग चंादपुर धार में बिजली सप्लाई देने के लिए लोहे के पोल लगाए गए थे, लेकिन पोल लगाने का शेष काम अभी भी लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। अभी तक लोगों को यहां बिना बिजली सुविधा के ही अपना जीवन ज्ञापन करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरकार और विभाग तत्परता दिखाते तो ग्रामीणों को यह सुविधा कब की मिल जाती। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार अपनी समस्या जिला परिषद सदस्य दिलीप सिंह चौहान के समक्ष भी रखी थी।
ग्रामीणों ने बताया कि यह स्कीम स्व. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बनी है। लेकिन ग्रामीणों को अभी तक यह मालूम नहीं कि बिजली सप्लाई के लिए आखिर कौन काम कर रहा है? ग्रामीण वीर सिंह, संत राम, मोहर सिंह, अतर सिंह, मदन शर्मा, जगत राम आदि ने बताया कि यहां पर लगभग 30 परिवार आजादी के 65 सालों बाद भी एक अद्द सरकारी रोशनी के लिए तरस रहे हैं।
इस संबध में बिजली विभाग उप मंडल पनोग के कनिष्ठ अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि जब क्षेत्र में वर्ष 2011-12 में लाईन बिछाई जा रही थी तो ग्रामीणों की आपसी रंजिश के कारण ही काम को बीच में छोड़ना पड़ा। उन्होंने बताया कि यदि ग्रामीण अपनी जमीन बारे निर्णय लेकर विभाग को कार्य करने दें तो नियमानुसार काम शीघ्र ही पूरा किया जा सकता है।

Related posts