
शिमला:हिमालयन एसोसिएशन फार रिसर्च एंड इनोवेशन प्रदेश के बागवानों व किसानों की सहायता के लिए आगे आई है। एसोसिएशन ने बागवानों व किसानों को रियायत पर पौधे उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। इससे आर्थिक तंगी की मार झेल रहे बागवानों व किसानों को सहायता मिलेगी। इसके अलावा अन्य बागवानों व किसानों को भी इसका फायदा मिल सकेगा। प्रदेश के बागवानों लिए हिमालयन एसोसिएशन फार रिसर्च एंड इनोवेशन शीघ्र अपने छैला स्थित कार्यालय से सेब के पौधों पर रियायत प्रदान करेगी।
एसोसिएशन यह प्रक्रिया जनवरी माह में शुरू कर देगा। एसोसिएशन की इस पहल से बागवानों को सेब के पौधे खरीदने पर आर्थिक भार कुछ कम हो सकेगा। एसोसिएशन की अध्यक्ष ज्योति जामवाल व सचिव काजल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के किसानों व बागवानों की सहायता के लिए हिमालयन एसोसिएशन फार रिसर्च एंड इनोवेशन जरूरी कदम उठाएगा। इसी के तहत प्रथम चरण में एसोसिएशन ने बागवानों को रियायत पर सेब के पौधे उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा आगामी दिनों में कई अन्य कार्य भी किए जाएंगे।
इसके तहत किसानों व बागवानों को जैविक खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए जगह-जगह कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। इन कार्यशालाओं के माध्यम से किसानों व बागवानों को जैविक खेती के फायदों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। यही नहीं एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को भी आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करेगी और लोगों को इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों के लोगों को भी ऐसी योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को लेकर लोगों को पेश आ रही समस्याओं को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने के लिए भी हिमालयन एसोसिएशन फार रिसर्च एंड इनोवेशन जरूरी कदम उठाएगी। आगामी दिनों में प्रदेश में कई सामाजिक कार्य करने की दिशा में जरूरी कदम उठाएगी। इसके अलावा जी.आई.एस., रिमोट सैंसिंग पर आधारित मैपिंग व शोध प्रोजैक्ट पर भी कार्य करेगी।