
राजपुर (सिरमौर)। क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पर विभाग ने औचक निरीक्षण कर कार्रवाई का डंडा चलाया है। इस सिलसिले में विभाग ने स्थिति को नियंत्रण में कर नाके के दौरान 10 ट्रैक्टर ट्राली को अवैध ढंग से खनन पदार्थों को ले जाते दबोचा। कार्रवाई जिला खनन अधिकारी संजीव शर्मा के साथ मौजूद एक विशेष टीम ने पांवटा क्षेत्र के बांगरन नदी क्षेत्र में की।
इस दौरान रामपुर, भूपपुर बातानदी पर अवैध खनन की चोरी करते हुए 10 ट्रैक्टरों को दबोचा है। विभाग ने इन पर विभागीय कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला है। इससे पूर्व मिली जानकारी के अनुसार उक्त सभी वाहन अवैध ढंग से खनिज पदार्थों को ले जा रहे थे।
जिला खनन अधिकारी ने उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार इस कार्य के लिए विभाग की तीन-चार टीमों को गठित किया। बाद में इन्हें संबंधित क्षेत्रों में तैनात कर दिया। भनक लगते ही विभाग की टीम ने वाहनों को मौके पर रोका तथा उनसे एम फार्म दिखाने को कहा। फार्म न देने पर माइनिंग एक्ट के तहत दो ट्रैक्टरों से मौके पर ही 5-5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही अन्य 8 ट्रैक्टरों के चालान काट कर वाहन मालिकों को थमाया। इन्हें बाद में कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उधर जिला खनन अधिकारी संजीव शर्मा ने ट्रैक्टरों को दबोचे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध खनन ले जा रहे वाहनों को दबोचा गया है। विभाग ऐसे मामलों में अपनी कार्रवाई जारी रखेगा। नाकाबंदी के दौरान टीम में संजीव ठाकुर, किशोरी लाल व अजय मौजूद थे।