ऊना। क्षेत्र के बसाल स्थित एक उद्योग में वीरवार को श्रमिकों ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन छेड़ दिया। उन्होंने उद्योग में हड़ताल करते हुए प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। श्रमिकों का आरोप है कि उद्योग प्रबंधकों की ओर से श्रमिकों को सुविधाएं देने के बड़े-बडे़ दावे किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है। कई बार श्रमिकों की मांगों के संदर्भ में उद्योग प्रबंधकों से बातचीत की गई, लेकिन कोरे आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिल पाया है। यदि जल्द ही इस मसले पर उद्योग प्रबंधन ने ध्यान न दिया और श्रमिकों की मांगों को पूरा न किया गया तो उन्हें विवश होकर आंदोलन को उग्र करना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी उद्योग प्रबंधन की होगी। इस मौके पर श्रमिकों में गुरविंद्र, सुनील, अजय, सतविंद्र, रोहिन, रवि, सुनील कुमार, विजय, जितेंद्र, चंद्रशेखर, संदीप, विकास, रामआसरा, विनय, सिकंदर, सोनी सहित दर्जनों श्रमिकों ने कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उधर, उद्योग प्रबंधकों ने इस पूरे प्रकरण को उद्योग का निजी मामला बताया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रमिकों से बातचीत कर मामले को हल कर लिया जाएगा।
Related posts
-
ऊना से महाकुम्भ के लिए कल रवाना होगी विशेष ट्रेन, ऐसी और स्लीपर कोच फुल, जानिए पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुक्रवार से ऊना से विशेष ट्रेन चलेगी। महाकुंभ जाने के लिए लोगों... -
बकरी के दूध से तैयार घी मिलेगा 1800 रूपये प्रति किलो, मिल्कफेड के सभी केंद्रों पर बिक्री के लिए रहेगा उपलब्ध
प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर बकरी के दूध का घी दिवाली से मिल्कफेड के सभी केंद्रों... -
प्रदेश सरकार के माध्यम से पांच युवाओ को विदेश में मिला नौकरी का अवसर
सरकार ने पहली बार हिमाचल के पांच युवाओं को विदेश में रोजगार योजना के तहत सऊदी...