भोरंज (हमीरपुर)। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की भोरंज ब्लाक इकाई के त्रैवार्षिक चुनावों में बलदेव कालिया को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई। महासचिव के पद पर प्रवीण कुमार को नियुक्त किया गया। विक्रम सिंह, ब्रजेश कुमार और जस्सी कुमारी को उपाध्यक्ष, अभिषेक ठाकुर को संयुक्त सचिव, करतार पटियाल को मुख्य सलाहकार, विजय कुमार को संगठन मंत्री चुना गया। शेष कार्यकारिणी का विस्तार करने का अधिकार अध्यक्ष और महासचिव को सौंपा गया है।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (जोगटा गुट) के भोरंज ब्लाक के चुनाव भोरंज विश्रामगृह में चुनाव पर्यवेक्षक अधिकारी अश्वनी चंबियाल की अध्यक्षता में हुए। प्रक्रिया के दौरान सह चुनाव संयोजक जितेंद्र राणा, राजकुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी अश्वनी चंबियाल ने कहा कि जिला हमीरपुर के विभिन्न विभागों के कर्मचारी 14 जून को जिला स्तरीय चुनाव में बढ़ चढ़ कर भाग लें। चुनावों का आयोजन शिक्षा उपनिदेशक सेकेंडरी के प्रांगण में स्थित सर्वहित सुधार सभा भवन में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महासंघ संवैधानिक और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से राज्य में चुनाव करवा रहा है। और तथाकथित स्वयंभू नेता महासंघ के नाम पर कर्मचारियों को तबादलों के नाम पर डरा धमका रहे हैं। उन्होंने ऐसे स्वयं भू नेताओं को चेताया कि कर्मचारियों की प्रताड़ना किसी भी स्तर पर सहन नहीं होगी। सह चुनाव अधिकारी राकेश कानूनगो, संयोजक जितेंद्र राणा ने भी भोरंज में नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी।