फाइलों में दफन हो गया है भुभू टनल

भल्याणी (कुल्लू)। दूरियों को पाटने वाले प्रस्तावित भुभू टनल की डीपीआर फाइलों में दफन होकर रह गई है। टनल तो दूर टनल के मुंह तक बनने वाली कुल्लू-शिल्हवधानी सड़क के विस्तारीकरण का कार्य भी दो माह से ठप पड़ा है। टनल का निर्माण भुभू जोत को भेदकर होना है। इसके बन जाने से कुल्लू तथा लाहौल-स्पीति की दूरी मंडी के जोगिद्रंनगर, कांगड़ा तथा बाहरी इलाकों से 70 किलोमीटर कम होगी।
पूर्व भाजपा सरकार में लोनिवि मंत्री रहे ठाकुर गुलाब सिंह इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हैं। सड़क के विस्तारीकरण का कार्य जल्द शुरू करने पर भाजपा नेे कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनांदोलन छेड़ने की धमकी भी दी है। क्षेत्रवासी नवल ठाकुर, बाला राम ठाकुर तथा पूर्व पंचायत प्रधान चंद्र सिंह नेगी बताते हैं कि सत्ता परिवर्तन होते ही इस मेगा प्रोजेक्ट को ग्रहण सा लग गया है। बाला राम ठाकुर कहते हैं कि जल्द ही विस्तारीकरण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वह उपचुनावों में मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे।
पूर्व लोनिवि मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर कहते हैं कि कांग्रेस हमेशा सत्ता में आते ही ऊपरी हिमाचल के विकास को प्राथमिकता तथा निचले क्षेत्र से भेदभाव करती है। ठाकुर ने कहा कि उनके ड्रीम प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू नहीं किया तो वे सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे। लोनिवि के अधिशासी अभियंता जीसी गुप्ता ने बताया कि मशीनरी में तकनीकी खराबी आने से विस्तारीकरण का कार्य ठप पड़ा है। इसे जल्द ही गति दी जाएगी।
तो छेड़ दिया जाएगा आंदोलन
कुल्लू-शिल्हवधानी सड़क का कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी।
गोविंद सिंह ठाकुर अध्यक्ष जिला भाजपा

बजट करवा दिया है मुहैया
कुल्लू-शिल्हवधानी सड़क के विस्तारीकरण के कार्य के लिए केंद्र की यूपीए सरकार ने धन मुहैया करवाया है। मसले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे।
बुद्धि सिंह ठाकुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष

Related posts