
ऊना। ऊना कोर्ट से सोमवार को फरार हुए सुपारी किल्लर राजीव कौशल का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने हत्यारोपी राजीव की धरपकड़ के लिए ऊना से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर दी है। हत्यारोपी ऊना से बाहर निकलने में कामयाब हो गया है या अभी ऊना में ही छिपा हुआ है, इस बिंदु पुलिस असमंजस की स्थिति में है। ऊना जिले का ज्यादातर इलाका पंजाब की सीमा से सटा है। पंजाब की सीमा में घुसने के बाद ऐसे शातिर पुलिस की पहुंच से काफी दूर निकल जाते हैं। ऊना जिले में चेन स्नेचिंग की वारदातों के बाद अधिकतर मामलों में स्नेचर पकड़े नहीं जाते। ऐसे शातिर वारदातों को अंजाम देकर पंजाब की ओर भाग जाते हैं। पुलिस को शक है कि पेशी के लिए धर्मशाला से ऊना लाया गया हत्यारोपी राजीव भी पंजाब की ओर भाग गया होगा। राजीव तथा उसके साथियों पर मैहतपुर में एक उद्योगपति की हत्या का आरोप है। उद्योगपति को देसी कट्टे से फायर करके मौत के घाट उतारा गया था। इस हत्याकांड के पीछे दो लाख रुपये सुपारी की डील हुई थी, जबकि हत्या के आरोपियों को 40 हजार रुपये एडवांस भी जारी किए गए थे। पंजाब के फगवाड़ा निवासी उद्योगपति को हत्यारोपियों ने उसकी फैक्टरी के गेट के पास गोली मार दी थी। ऊना के एडिशनल एसपी वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हत्यारोपी राजीव की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला से पुलिस उसे पेशी के लिए ऊना लेकर आई थी। एएसपी ने कहा कि वह कांगड़ा और पंजाब पुलिस के लगातार संपर्क में हैं।