प्रवक्ता के रिक्त पद पर भड़की एसएमसी

ऊना। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुसाड़ा की स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक समिति के प्रधान राकेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें छात्र हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। प्रिंसिपल राममूर्ति लट्ठ ने बताया कि इस दौरान कार्यकारी परिषद के सदस्यों को विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति एवं अन्य गतिविधियों सेे अवगत करवाया गया। इस मौके पर उन्हें नौमाही परीक्षाओं, उनके मूल्यांकन तथा आगामी अभिभावक दिवस की जानकारी दी गई। उपस्थित सदस्यों ने मिड-डे मील में भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई का जायजा लिया तथा संबंधित कर्मियों को अव्वल दर्जे की स्वच्छता बरतने का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त कार्यकारी परिषद ने अक्तूबर में स्कूल से राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता की ट्रांसफर पर रोष व्यक्त करते हुए इस पद को तुरंत भरने का आग्रह किया। एसएमसी प्रधान ने कहा है इस असामयिक स्थानांतरण से बच्चों का जो नुकसान हुआ है उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा? बार-बार अनुरोध के बावजूद उक्त पद को न भरे जाने की सूरत में वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। एसएमसी ने धुसाड़ा स्कूल को अपग्रेड करके कालेज बनाए जाने का मांग की है। बैठक में एसएमसी सदस्य, रोशनी देवी, कमलेश कुमारी, बलराज लट्ठ, जनकराज, भूपाल, प्रवक्ता मुन्नवर सलीम, टीजीटी ऊषा किरण एवं कला अध्यापक धर्म चंद आदि ने भाग लिया।

Related posts