
पतलीकूहल (कुल्लू)। कुल्लू की विकास खंड नग्गर की पिछलीहार पंचायत में प्रधान पद के उपचुनाव के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। महिला के लिए आरक्षित इस सीट पर पंचायत की पांच महिलाओं ने दावा ठोंका है। नामांकन के पहले दो दिन किसी भी महिला ने अपना नामांकन नहीं भरा था। लेकिन नामांकन के अंतिम दिन 7 दिसंबर को क्षेत्र की पांच महिलाओं ने प्रधान पद के लिए दावेदारी जताई है।
नग्गर खंड में तैनात बीडीओ जीसी बैंस तथा पंचायत इंस्पेक्टर नोेेेते राम ने बताया कि पिछलीहार पंचायत के तहत आने वाले बगाणी निवासी जयमती, गालंग गांव की हिमी देवी, दराल गांव की केकती, नैरी की कुमारी तारा देवी तथा काथी गांव की हल्या ने पर्चे दाखिल किए हैं। इसी खंड की नग्गर पंचायत के वार्ड-पांच शरण के लिए वार्ड पंच के पद के लिए इसी गांव की कुब्जा देवी तथा प्रेमलता ने नामांकन दाखिल किया है। बताया कि 10 दिसंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 12 दिसंबर दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। कहा कि इसके बाद ही प्रत्याशियोें को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। बैंस ने कहा कि 23 दिसंबर को इन पदों के लिए मतदान होगा।