प्रदर्शन की तैयारी कर रहे 200 अध्यापक गिरफ्तार

बठिंडा। अपनी मांगों को लेकर बठिंडा में राज्य स्तरीय रोष रैली निकालने से पहले ही पुलिस प्रशासन ने टीचर्स होम से 200 ईटीटी (ईजीएस) अध्यापकों को गिरफ्तार कर लिया और जिले के विभिन्न थानों में बंद कर दिया। इस दौरान महिला अध्यापकों से महिला पुलिस कर्मियों की अच्छी खासी धक्कामुक्की भी हुई लेकिन विरोध के बावजूद पुलिस ने सभी अध्यापकों को बसों में भरकर थानों में पहुंचा दिया।
जानकारी अनुसार ट्रेनिंग पूरी कर चुके अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिलवाने और अन्य मांगों को लेकर ईटीटी (ईजीएस) अध्यापक यूनियन की एक्शन कमेटी की ओर से बठिंडा में एक रोष रैली करने का कार्यक्रम बनाया गया था। रैली के लिए सुबह से ही अध्यापक टीचर्स होम में एकत्र होने शुरू हो गए। प्रशासन को सूचना मिलते ही टीचर्स होम के अंदर व बाहर बड़ी मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए जिसमें सादा वर्दी में महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था।
जैसे ही अध्यापक टीचर्स होम में एकत्र होकर शहर में रोष रैली निकालने की तैयारी करने लगे तो बाहर डीएसपी गुरमीत सिंह किंगरा के नेतृत्व में तैनात पुलिस ने टीचर्स होम के गेट को बाहर से ताला लगा दिया। ताला लगने का पता चलते ही अध्यापक भड़क गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ महिला अध्यापक तो टीचर्स होम का मुख्य गेट फांदकर बाहर निकल आई जिन्हें बाहर आते ही हिरासत में ले लिया गया। अध्यापकों का रोष बढ़ते देख प्रशासन ने फौरन बसों का प्रबंध किया व गेट खोलकर सभी अध्यापकों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया। भड़के अध्यापकों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जबकि पुलिस ने सभी को पकड़कर बसों में बिठाना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ महिला व पुरुष अध्यापकों व पुलिस कर्मियों में धक्कामुक्की भी हुई लेकिन विरोध के बावजूद करीब 200 अध्यापकों को हिरासत में ले लिया गया। अध्यापकों को थाना कोटफत्ता, बालियांवाली, थाना संगत और थाना नंदगढ़ में बंद कर दिया गया। अध्यापकों में प्रांतीय नेता कुलवंत कुमारी, गुरविंद्र चहल, प्रीतपाल और मदन लाल आदि शामिल थे।

एसएसपी रवचरण सिंह बराड ने माना कि अध्यापकों को गिरफ्तार कर अलग अलग थानों में भेजा गया लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई और टीचरों की नेता से बातचीत की जा रही है और जिला प्रशासन से मीटिंग करा कर मसला हल कराया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment