
कुल्लू। मणिकर्ण घाटी की पुंथल पंचायत में पेड़ काटने को लेकर बवाल मच गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक व्यक्ति ने क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण कर वहां लगे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच काटे गए दो पेड़ों को कब्जे में ले लिया।
इससे पूर्व पेड़ काटने को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को घटना स्थल पर पहुंचकर वहां पर पेड़ कटान का काम रुकवा दिया। सोमवार को पुंथल पंचायत के गांव डढेई, पुंथल, शालग, डूंखरा, बुहाड़, चनलादी के 50 से अधिक ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। पंचायत के लोगों ने कब्जा धारक को पेड़ काटने के बारे में पूछा तो कब्जाधारक का जवाब था कि यह उसकी भूमि है। इसके बाद पंचायत ने तुरंत वन विभाग से संपर्क साधा और विभाग ने मौके पर पहुंचकर दो काटे हुए पेड़ों को अपने कब्जे में ले लिया।
पंचायत प्रधान गोपाल कृष्ण और उपप्रधान मोती लाल का कहना है कि जिस भूमि पर यह पेड़ काटे गए हैं वह सरकारी भूमि है। बताया कि इस भूमि के साथ वन विभाग की नर्सरी है। कहा कि अगर वन विभाग ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो पंचायत प्रदर्शन पर उतरेगी। उधर, वन विभाग जरी के बीओ प्रेम ने बताया कि काटे गए पेड़ों को कब्जे में ले लिया है। कार्रवाई जल्द अमल में लाई जाएगी।