पेट्रियस कांड से राष्ट्रीय सुरक्षा में कोई दरार नहीं आई: ओबामा

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को सीआईए निदेशक रहे जनरल डेेविड पेट्रियस और अफगानिस्तान में तैनात एक शीर्ष अमेरिकी जनरल के अनैतिक आचरण से राष्ट्रीय सुरक्षा में किसी भी प्रकार के दरार के कोई सबूत नहीं मिले हैं। इस सेक्स कांड पर अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में ओबामा ने अपने बयान में संयम बरता फिर भी वह फिलहाल सैन्य कमांडरों का समर्थन करते नजर आ रहे हैं।

ओबामा ने कहा, ‘‘जिन चीजों को मैंने देखा है, उससे मुझे इस बात के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं कि जो गोपनीय सूचना सार्वजनिक हुई है, उससे हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’’ उल्लेखनीय है कि पेट्रियस ने अपनी जीवनी लेखिका पाउला ब्राडवेल से विवाहेत्तर संबंध होने के खुलासे के बाद इस्तीफा दे दिया था।

अफगानिस्तान मे एक शीर्ष अमेरिकी कमांडर जॉन एलन के खिलाफ भी अज्ञात ईमेल के माध्यम से फ्लोरिडा की एक महिला के साथ ‘अनुचित संवाद’ करने के लिये जांच का सामना करना पड़ रहा है। ओबामा ने इस अनैतिक आचरण के खुलासे से राष्ट्रीय सुरक्षा में आई दरार को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘निश्चित रूप से जांच जारी है । मैं जांच के विवरणों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।’’

Related posts

Leave a Comment