पूर्व मंत्री की कार गिरी तीन घायल

शिमला। पूर्व मंत्री रूपदास कश्यप की सेंट्रों कार फेयरलान में अनियत्रिंत होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। कार में पूर्व मंत्री नहीं थे। कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे। इन्हें घायल हालत में आईजीएमसी लाया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के मुताबिक , शुक्रवार शाम करीब पौने पांच बजे कार मशोबरा से शिमला की ओर आ रही थी । इसमें पूर्व मंत्री का चालक धर्मपाल और पींकू सवार थे। रास्ते में इन्हें एक परिचित युवती मिल गई उसे भी इन्होंने शिमला तक के लिए लिफ्ट दे दी। फेयरलान के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अब तक की जांच में सामने आया है कि गाड़ी पींकू चला रहा था। इस संदर्भ में थाना ढली में मुकदमा कायम कर आगामी छानबीन अमल में लाई जा रही है।

Related posts