
कोलकाता : चिकित्सा जांच में पुरूष साबित हुई बलात्कार की आरोपी एथलीट पिंकी प्रमाणिक ने आरोप लगाया है कि पुलिस उन्हें खुदकुशी के लिए मजबूर करना चाहती है और वह इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखेंगी। इसके साथ ही 26 साल की पिंकी ने दलील दी कि किसी के भीतर पुरूष का अधिक हारमोन हो जाने से कोई पुरूष नहीं हो जाता।
उन्होंने टेलीफोन पर कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगी कि मुझे सुनियोजित ढंग से पुलिस प्रताडि़त कर रही है। विशेष तौर पर बगुईहाटी थाने में पेरशान किया जा रहा है। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। पुलिस ने मुझे मानसिक यातना दी है।
पुलिस चाहती है कि मैं आत्महत्या कर लूं । सीएफएसएल, हैदराबाद की चिकित्सा रिपोर्ट में खुद को पुरूष बताए जाने पर पिंकी ने कहा, ‘‘पुरूष हारमोन के अधिक हो जाने से कोई पुरूष नहीं हो जाता। अधिक जांच की जरूरत है। मुझे चिकित्सा जांच के निष्कर्ष पर हैरानी हुई है। उधर, बगुईहाटी थाने ने पिंकी के आरोप को खारिज कर दिया है।