
करसोग : करसोग-रामपुर राज्य मार्ग पर कोटलू के पास एक पिकअप के खाई में गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 9 बजे के आसपास यह दुर्घटना हुई। पिकअप करसोग से कोटलू जा रही थी जो अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई जिसमें गाड़ी के ड्राइवर सहित 2 युवक सवार थे। तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल पहुंचने पर नांज निवासी पंकज (18) पुत्र माखू राम ने दम तोड़ दिया जबकि 2 अन्य युवक हेमराज पुत्र बोधराज निवासी नांज व कैहू निवासी चालक जगदीश पुत्र गंगू राम को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जबकि मृतक का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार संजय चौहान ने अस्पताल में आकर मृतक के परिवार को 10 हजार रुपए की राशि दी जबकि गंभीर रूप से घायलों को 3-3 हजार रुपए सहायता के रूप में प्रदान दिए।