
अल्मोड़ा। बिजली के बिल के चक्कर में अब अल्मोड़ा नगर की स्ट्रीट लाइट बार-बार नहीं कटेगी। बिजली के बिल के भुगतान के लिए पालिका परिषद को शासन ने 1.88 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करा दी है। इसे शीघ्र ही विद्युत कारपोरेशन के पास जमा कर दिया जाएगा। पालिका परिषद ने आज तक कभी बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया था जिससे पालिका के ऊपर बिजली बिल की करीब 3.76 करोड़ की देनदारी हो गई थी। बची हुई धनराशि भी शीघ्र ही शासन से मिलने की उम्मीद है।
स्ट्रीट लाइट के बिल के भुगतान को लेकर वर्षों से पालिका परिषद और विद्युत कारपोरेशन के बीच विवाद की स्थिति रही है। पालिका परिषद की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण शुरू से ही बिल का भुगतान नहीं हो सका। बीते कुछ सालों में बिल की राशि तेजी से बढ़ती चली गई। बिल का भुगतान नहीं होने के कारण विद्युत कारपोरेशन कई बार स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन बंद कर देता था जिससे जनता काफी परेशान होती थी। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद इसे बार-बार चालू कराया जाता था लेकिन अब यह स्थिति नहीं आएगी।
पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने बताया कि पालिका परिषद ने विद्युत कारपोरेशन को बिजली बिल का करीब 3.76 करोड़ का भुगतान करना है। इसमें से शासन ने पहली किश्त के रूप में 1.88 करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस धनराशि को शीघ्र ही विद्युत कारपोरेशन को उपलब्ध करा दिया जाएगा। बिजली के बिल के भुगतान के लिए करीब इतनी ही शेष धनराशि का बजट आगामी कुछ महीनों में मिल जाने की उम्मीद है। इसे भी विद्युत कारपोरेशन को उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली के बिल का भुगतान कई दशकों से नहीं किया गया था।
