पानी के रिसाव से सपागणी गांव को खतरा

सैंज (कुल्लू)। पार्वती जल विद्युत परियोजना तीन बिहाली की मेन टनल एचआरटी में रिसाव होने से सपागणी गांव को खतरा हो गया है। एनएचपीसी ने 2 जुलाई की रात को पावर हाउस के लिए पानी छोड़ा था। लेकिन इसके साथ ही गांव के पीछे से पानी का रिसाव भी शुरू हो चुका है। क्षेत्र के लोगों को पानी के रिसाव से जानमाल के नुकसान का डर भी सताने लगा है। ग्रामीण अब इस पानी रिसाव को देखकर सकते में आ गए हैं। लोगों का कहना है कि अगर टनल टूट गई तो सपागणी गांव बह जाएगा। क्षेत्रवासी सुरेश शर्मा, चुनी लाल ठाकुर, सेस राम, परस राम, गिरधारी लाल, निक्कका राम ठाकुर, राम सिंह, राजू, नूप राम, उपप्रधान पिंगला देवी, गुड्डू राम तथा मोहन लाल ने कहा कि रिसाव से गांव पर खतरा बढ़ गया है। अगर बड़ी घटना घटती है तो इसके लिए एनएचपीसी जिम्मेवार होगा। उन्होंने परियोजना प्रबंधन से मांग की है कि अगर इसका समाधान जल्द न किया तो सपागणी के लोग आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर एनएचपीसी ने मर्जी से यह टनल चार्ज की तो एनएचपीसी का पूरा काम बंद कर दिया जाएगा।
पार्वती परियोजना तीन के महाप्रबंधक एके त्रिखा ने कहा कि पानी का रिसाव होना प्राकृतिक जलस्रोत है। उन्होंने बताया कि यह प्राकृतिक जलस्रोत टनल निर्माण के दौरान सूख गए थे। अब बरसात के चलते इनमें जलधारा फूट गई है। इसके बावजूद इसकी जांच की जाएगी।

Related posts