पाक विस्फोट में अर्द्धसैनिक बल के दो सैनिकों की मौत

इस्लामाबाद: दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के तनावग्रस्त बलूचिस्तान प्रांत में फ्रंटियर कॉपर्स के कार्यालय के बाहर आज हुए शक्तिशाली विस्फोट में अर्द्धसैनिक बल के दो सैनिक मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह झोब शहर में फ्रंटियर कॉपर्स के मुख्यालय के समीप विस्फोट हुआ था। इसमें तत्काल ही दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। कई घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस विस्फोट को लेकर अभी असमंसज की स्थिति बरकरार है।

कुछ टीवी चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार फ्रंटियर कॉपर्स के कर्मियों को एक संदिग्ध आत्मघाती बम हमलावर ने लक्ष्य बनाया। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक झोब में फ्रंटियर कॉपर्स मुख्यालय में दो संदिग्धों के लाए जाने के बाद विस्फोट हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोटक पदार्थ को दोनों संदिग्धों ने अपने सामान में छुपा रखा था। इन दोनों को ही अफगानिस्तान की सीमा के पास गिरफ्तार किया गया था। टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में एक गाड़ी भी दिखी जो विस्फोट में तबाह हो गई। इन दोनों संदिग्धों का क्या हुआ,इस बारे कोई जानकारी नहीं मिली। इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी दल ने नहीं ली है। इस प्रांत में तालिबान, प्रतिबंधित लश्कर-ए-झांगवी और बलूच विद्रोही समूह सक्रिय हैं।

Related posts

Leave a Comment