पहाड़ों की मस्ती में पैसा भी भरपूर

कुल्लू। युवा पानी, पहाड़ और जंगल की हरियाली से भरी पगडंडियों से भी पैसा कमा सकते हैं। युवाओं को यही शिक्षा दे रहा नेहरू युवा केंद्र संगठन। नेहरू युवा केंद्र युवाओं को साहसिक ग्रामीण पर्यटन तथा इक्को टूरिज्म के जरिये रोमांचकारी एवं आय संबंधित गतिविधियों में शामिल कर स्वरोजगार की राह पर चलने को प्रेरित कर रहा है। इसके लिए संगठन ने केंद्र सरकार के सहयोग से 12 रिजनल एडवेंचर सेंटरों की स्थापना की है। इसमें उत्तरी भारत के 6 राज्यों के युवाओं को पर्यटन और साहसिक गतिविधियों को लेकर कुल्लू में रिजनल एडवेंचर सेंटर खोला गया है।
कुल्लू में शुरू कैंप के उद्घाटन समारोह पर कमांडेंट लाल सिंह ने कहा कि इस कैंप के दौरान युवाओं को कैंप लगाना और टेंट सहित एडवैंचर इक्यूप्मेंट्स के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। शिविर में चौधरी देवी लाल विवि सिरसा हरियाणा के 43 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। कैंप 24 जून तक चलेगा। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के कमांडेंट लाल सिंह ने बताया कि 2005 से 2012 तक रिजनल एडवेंचर सेंटर कुल्लू ने हिमाचल, पंजाब और चंडीगढ़ तथा जम्मू कश्मीर के उधमपुर और सोनमर्ग आदि स्थानों पर 165 कैंप लगाए गए हैं। इसमें 5890 युवा प्रशिक्षण ले चुके हैं। राष्ट्रीय युवा महोत्सव अमृतसर, भुवनेश्वर, उदयपुर और मैंगलोर में भी साहसिक गतिविधियों का सफल आयोजन करवाया है। पर्यटन विश्व का सबसे बड़ा रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग है। शिविर में युवाओं का युवा कल्याण विभाग के सह निदेशक डा. राजेश चिकरा, प्रिंसिपल डा. निवेदिता, डा. मीनाक्षी, महेंद्र सिंह की अगुवाई में आरएसी से संबंधित एडवैंचर एसोसिएशन के प्रतिभागी मार्गदर्शन कर रहे हैं।

Related posts