
पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने चिट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चिट्टे का कारोबार करने वाले दो युवकों को पुलिस ने एक होटल में धर दबोचा। दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है। उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। दोनों से 29.700 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। वह यह खेप कहां से लेकर आए? पुलिस इसकी जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पुमिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नगर नियोजन विभाग के कार्यालय के समीप होटल तिरुपति क्लासिक के कमरा नंबर 106 में पंजाब के दो युवक ठहरे हैं। दोनों किराए पर लिए कमरों से परचून में चिट्टा बेचने का धंधा कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने कमरा नंबर 206 में दबिश दी।