
सैन फ्रैंसिस्कों में पब्लिक न्यूडिटी को बैन किए जाने पर वहां के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। यहां के लोगों ने सिटी हॉल में न्यूड होकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि यहां विरोध-प्रदर्शन पर पाबंदी नहीं है लेकिन न्यूड प्रदर्शन की बढ़ती घटनाओं के देखते हुए इसे बैन करने का फैसला किया गया था।
पब्लिक न्यूडिटी बैन के खिलाफ न्यूड विरोध-प्रदर्शन में फोटोग्राफर को पोज दिए। लोग न्यूड होकर प्रर्शनकारी करने के लिए सिटी हाल में घुस गए और बैन के फैसले को वापस लेने की मांग की। एक न्यूड महिला प्रदर्शनकारी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
जब लोगों को इसके बारे में पता चला कि न्यूड होकर विरोध-प्रदर्शन करना बैन कर दिया गया है तो इसका जवाब भी लोगों ने न्यूड होकर ही दिया।