
पालमपुर (कांगड़ा)। अब इलाके के गांव पनापर में न्यूगल खड्ड पर अवैध खनन नहीं होगा। प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए खड्ड को जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। अब यहां पर कोई अवैध खनन करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। जानकारी के अनुसार पनापर में न्यूगल खड्ड पर चल रहे अवैध खनन को लेकर एसडीएम पालमपुर के पास पिछले कई दिनों से शिकायतें आ रही थी। इस पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। यहां न्यूगल खड्ड पर चलने वाले अवैध खनन को लेकर प्रशासन ने खड्ड को जाने वाली सभी सड़कों पर पत्थरों की दीवार लगा दी है। जिससे अब कोई ट्रैक्टर खड्ड के अंदर नहीं जा सके। फिर भी किसी ने इसकी अवेहलना की तो प्रशासन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। प्रशासन ने यह कदम लोगों की शिकायत पर उठाया है। उधर, एसडीएम भूपेंद्र अत्री ने कहा कि उनके पास पनापर में न्यूगल खड्ड पर होने वाले अवैध खनन को लेकर लोगों की शिकायतें आ रही थी। इस पर उन्होंने इलाके का दौरा भी किया था, लेकिन प्रशासन ने अब वहां पर अवैध खनन रोक दिया है। फिर भी लोगों की कोई शिकायत उनके पास आती है तो अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
