नूरपुर में दबोचा नशे का एक और सौदागर

नूरपुर (कांगड़ा)। जसूर में जम्मू-कश्मीर की कठुआ पुलिस ने नूरपुर पुलिस के सहयोग से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने के मामले में बुधवार को एक और आरोपी को दबोचा है। बुधवार सुबह कठुआ पुलिस की एक पार्टी जसूर पहुंची और ठंगर निवासी अतुल शर्मा को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। गौरतलब है कि मंगलवार को भी जसूर में ही जगतार नामक व्यक्ति को कठुआ पुलिस हिरासत में लिया था। नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए आरोपी जितेंद्र के कहने पर कठुआ पुलिस ने जसूर से जगतार नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इससे साफ जाहिर है कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों का कारोबार गहरी जड़ें जमा चुका है। इस बार निशाना व्यापारिक स्थल जसूर है। यहां कारोबार की आड़ में नशे का धंधा फल फूल रहा है। अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी की गतिविधियां काफी दिनों से इस क्षेत्र में होती रही हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस की ओर से इन कारोबारियों पर शिकंजा न कसने और कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से सवालिया निशान खड़ा हो गया है। यदि जल्द ही इस कारोबार पर नकेल न कसी गई तो यह क्षेत्र अवैध कारोबार करने वालों का प्रमुख अड्डा बन जाएगा। यह क्षेत्र पंजाब और जम्मू कश्मीर की सीमाओं से सटा हुआ है। वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी नूरपुर बृजमोहन शर्मा ने कहा कि कठुआ पुलिस ने सुबह जसूर से अतुल शर्मा को नशीले पदार्थों की सप्लाई के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि नूरपुर पुलिस शीघ्र ही नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर शिकं जा कसेगी।

Related posts

Leave a Comment