
रोहडू। परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति की बैठक बुधवार को रोहडू में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष मेहर चंद ने की। इस दौरान निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक के समक्ष विभिन्न मांगों को रखा गया है। समिति के प्रधान सुरेश ठाकुर ने बताया कि बैठक में समिति ने मांगें पूरी न होने पर फिर से वर्क टू रूल के तहत कार्य करने की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि समिति की मांग है कि प्रबंधन प्रत्येक डिपुओं को यह आदेश जारी करे कि 48 घंटे की नीति के तहत ओवर टाइम तब तक न बनाए जब तक बीओडी से इसको मान्यता नहीं मिल जाती है। अन्यथा प्रत्येक कर्मचारी वर्ग दोबारा वर्क टू रूल के तहत काम करने के लिए मजबूर हो जाएगा। रोहडू, रामपुर, रिकांगपिओ, केलांग, चंबा डिपो जैसे दुर्गम क्षेत्रों में सड़क की दुर्दशा तथा बर्फबारी, बरसात के मौसम में मिलने वाले अतिरिक्त समय को बढ़ाने की मांग भी रखी गई। संयुक्त समन्वय समिति रोहडू के अध्यक्ष मेहर चंद ने प्रबंधन से अपील की है कि ओवर टाइम पर नकेल कसने के स्थान पर डिपुओं में आ रही कलपुर्जों की कमी को दूर किया जाए। निगम की बसें आए दिन सड़कों पर कलपुर्जों की कमी के कारण खड़ी हो रही हैं। दुर्गम क्षेत्रों में चलने वाली बसों में अच्छे किस्म के कलपुर्जों का इस्तेमाल किया जाए, जो बर्फबारी में चलने में सक्षम हों। बैठक में समिति के उपप्रधान राजिंद्र ठाकुर, मोहन लाल आजाद, धर्म सिंह कंवर, विकास शर्मा, सुरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश शर्मा, वीर सिंह, विशंबर सिंह, नरेश कुमार, महेंद्र प्रकाश सहित कई निगम कर्मचारी उपस्थित थे।