थानाकलां (ऊना)। उपमंडल बंगाणा के स्कूलों में तंबाकू निषेध दिवस पर छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा रैलियां निकालकर विद्यार्थियों ने लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। उधर, स्वास्थ्य विभाग बंगाणा की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां में भाषण प्रतियोगिता करवाई। इसमें बंगाणा एवं लठियाणी की पाठशालाओं के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्तुति शर्मा, द्वितीय स्थान रिया शर्मा एवं तीसरा स्थान अंजली शर्मा ने हासिल किया। इन्हें विभाग की ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य शिक्षक परविंद पटियाल ने बताया कि इस समय दुनिया में तंबाकू के सेवन से 60 लाख लोग प्रतिवर्ष जान गंवा रहे हैं। युवाओं को इससे दूर रहना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा. सुखदीप सिंह एवं प्रधानाचार्य जसमेर सिंह ने भी बच्चों को तंबाकू के सेवन से दूर रहने को कहा।
राजकीय उच्च विद्यालय बुढवार में भी नशा निवारण दिवस मनाया गया। पाठशाला से लेकर बराल गांव तक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। नशा निवारण पर भाषण, नारा लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। भाषण में प्रियंका एवं साक्षी, नारा लेखन में मंजू एवं साक्षी, पेंटिंग प्रतियोगिता में शालू एवं सुनीता विजेता रहीं। राजकीय उच्च विद्यालय लमलैहड़ी में भी तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। स्कूली बच्चों ने रैली के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जिंदगी चुनो तंबाकू नहीं, नशा मीठा जहर है, सिगरेट का धुआं, मौत का कुआं, बीडी सिगरेट से रहो दूर, जिंदगी जीओ भरपूर आदि नारे लगाकर जागरूक किया। पूर्व जिला परिषद सदस्य कृष्णपाल शर्मा ने इस अवसर पर बच्चों को नशे से दूर रहने को कहा।
सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमांदरी में भी तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य योगराज भारद्वाज ने की। विद्यार्थियों में भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। भाषण में श्वेता प्रथम, रिया शर्मा द्वितीय एवं प्रणव तृतीय रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता के जूनियर विंग में अनमोल प्रथम, प्रियंका द्वितीय एवं रिया जस्सल तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर विंग में मानसी पहले, इंद्रजीत दूसरे एवं राजविंद्र तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर विश्व रत्न, सुमन वशिष्ठ, कश्मीर, शुभलता, रोजी शर्मा, नीलम कांता, राम स्वरूप, जोगिंद्र, रमन विज, शशि, सतपाल लट्ठ और देवेंद्र कुमार मौजूद रहे।