
लुधियाना: एंटी नारकोटिक सैल ने नशे की दवाइयां बेचने का धंधा करने वाले 2 आटो रिक्शा चालकों को गिरफ्तार किया है। सैल के इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि गिल चौक में नाकाबंदी के दौरान थानेदार जसविन्द्र सिंह की अगुवाई की पुलिस टीम ने जब एक आटो रिक्शा को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो उससे 4000 कैप्सूल व 100 नशीली गोलियां बरामद हुईं।
आरोपियों रमेश कुमार उर्फ मेशी वासी लोहारा कालोनी व राकेश कुमार उर्फ बॉबी वासी न्यू शिमलापुरी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पिंडी स्ट्रीट से नशीली दवाइयां खरीद कर नशे के आदी लोगों को महंगे भाव पर बेचते थे।