
नरेंद्र मोदी ने गुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया है। गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे नरहरि अमीन आज बीजेपी में शामिल हो गए।
टिकट न मिलने से अमीन काफी नाराज थे, हालांकि कांग्रेस ने उन्हें मनाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं माने और अपने समर्थकों के साथ आज बीजेपी में शामिल हुए।
पटेल समुदाय में वर्चस्व रखने वाले अमीन का शामिल होना भाजपा के लिए सौराष्ट्र में बड़ा फायदा हो सकता है।
इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस से नाराज नरहरि ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। वह गांधीनगर दक्षिण से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने इस आधार पर उन्हें टिकट नहीं दिया क्योंकि वह लगातार पिछले दो विधानसभा चुनाव में हार चुके हैं।