
चंबा। क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए नगर परिषद अस्पताल प्रशासन को 11 लाख रुपये देगी। नगर परिषद ने अस्पताल प्रशासन से विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है। इसके लिए नगर परिषद ने अस्पताल प्रशासन को प्रस्ताव दिया है।
नप अध्यक्ष अनीता ठाकु र ने बताया नगर परिषद की ओर से अस्पताल प्रशासन को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 11 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में क्षेत्रीय अस्पताल के सीएमओ डा. राकेश वर्मा से विचार विमर्श किया गया है। उन्होंने कहा कि नप इस फंड से अस्पताल में कार्डियो मोनीटर और एसी की व्यवस्था करेगी। इसके अलावा लेबर रूम के लिए बिस्तर और मरीजों के लिए आठ के करीब बेड की सुविधा नगर परिषद मुहैया करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में आधुनिक व्हील चेयर और स्ट्रेचर तथा मेडिसन की ट्राली नगर परिषद के सौजन्य से उपलब्ध करवाई जाएगी। टीबी अस्पताल के टायलेट की भी नगर परिषद जल्द मरम्मत करवाएगी। नप अध्यक्ष ने कहा कि इन स्वास्थ्य सुविधाओं के संदर्भ में सीएमओ राकेश वर्मा से बात हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सीएमओ से इस बारे में सुझाव लिया गया है।