लंज विद्युत सब स्टेशन में चोरों की सेंध

धर्मशाला। लंज स्थित प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड के सब स्टेशन में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के विद्युत उपकरण चुरा लिए हैं। वारदात की बड़ी वजह सब स्टेशन में अरसे से चौकीदार का पद खाली होना बताया जा रहा है। शातिरों ने पहले तो स्टोर का ताला तोड़ा और उसमें रखे इलैक्ट्रिसिटी कनेक्टर के रोल चुरा लिए। इसके अलावा चोरों ने खुले में रखे भारी भरकम तीन अन्य रोल पर भी हाथ साफ किया है। चुराए गए रोल लगभग तीन लाख कीमत के बताए जा रहे हैं। बिजली बोर्ड ने इस बाबत कांगड़ा थाना में शिकायत की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक विद्युत सब स्टेशन लंज के स्टोर के बाहर सात सौ किलोग्राम वजन के इलैक्ट्रिसिटी कनेक्टर के तीन बंडल चोरी हुए हैं। जबकि स्टोर का ताला तोड़ा गया है। विभागीय अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने जब स्टोर के अंदर देखा तो वहां से 80-80 किलो वजन के चार बंडल भी गायब पाए गए। इस बारे में बिजली बोर्ड के एसडीओ दलजीत धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। साथ ही उच्च अधिकारियों को भी चोरी के संदर्भ में सूचित कर दिया गया है। वीरवार को कांगड़ा पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर वारदात का जायजा लिया। बताया जाता है कि सब स्टेशन पर एक अरसे से चौकीदार का पद रिक्त चल रहा है। अगर स्टेशन पर चौकीदार तैनात होता तो यह वारदात नहीं होती। ‘अमर उजाला’ ने इससे पूर्व भी चौकीदार का पद खाली होने का मामला उठाया था।

Related posts