
कुल्लू। नगर परिषद कुल्लू ने बस अड्डा सरवरी के आसपास नप की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को हटाने का फैसला लिया। शनिवार को हुई बैठक में नप ने इस मसले पर प्रस्ताव पारित कर 22 लोगों को नोटिस जारी करने की बात भी कही। बताया कि नोटिस में कब्जाधारियों को एक सप्ताह का समय दिया है। इस अवधि के भीतर कब्जे नहीं हटाए को कुल्लू नप खुद डोजर चलाकर कब्जा को उखाड़ फेंकेगी। नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष ऋषभ कालिया ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि बस अड्डा सरवरी के आसपास किए अवैध कब्जे को लेकर नगर परिषद गंभीर हो गई है। इसको लेकर परिषद ने कड़े कदम उठाते हुए नोटिस थमाए है। कालिया ने कहा कि बैठक में सभी नगर पार्षदों की सहमति से निर्णय लेकर यह कदम उठाया गया है। कब्जाधारियों को दिए नोटिस में साफ कहा है कि वह एक हफ्ते के अंदर उनके द्वारा किए कब्जों को हटाए, नहीं तो नप बिना किसी देरी के डोजर चला कर स्वयं कार्रवाई करेगी। बस अड्डा सरवरी के आसपास कुछ लोगों ने अवैध रूप से खोखे खड़े कर यहां की सुंदरता पर ग्रहण लगा है।