धोखे से अपने नाम की भाई की जमीन

ऊना। जिला मुख्यालय के मोहल्ला बैहली में एक भाई की ओर से दूसरे भाई की जमीन का धोखे से अपने नाम तबादला किए जाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं उक्त जमीन को धोखे से अपने नाम करने के बाद आरोपी ने उसकी रजिस्ट्री भी किसी अन्य व्यक्ति के नाम कर डाली है। मामले के संदर्भ में पीड़ित व्यक्ति सदर थाने में अपने भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सतपाल पुत्र मेहर चंद निवासी मोहल्ला बैहली ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी एवं उसके भाई राजेंद्र कुमार की मोहल्ला बैहली में सांझी जमीन है लेकिन उसके भाई राजेंद्र कुमार ने 5 मार्च 2013 को उक्त जमीन का तबादला धोखाधड़ी करते हुए अपने नाम करवा लिया जिसमें उसका हिस्सा अपने नाम करवा लिया है। सतपाल ने शिकायत में आरोप लगाया है कि राजेंद्र कुमार ने 18 मई 2013 को उसी जमीन की रजिस्ट्री भी किसी अन्य व्यक्ति के नाम कर डाली है।
एसपी केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले के संदर्भ में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटनाक्रम की छानबीन की जा रही है।

Related posts