
ऊना। घनी धुंध के चलते रविवार सुबह जिला के हरिनगर में एक ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। जिसमें एक लड़की सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें नाजुक हालत में उपचार के लिए ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। हादसा घनी धुंध के चलते पेश आया है। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच हादसे की छानबीन आरंभ कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग साढ़े 6 बजे हरिनगर में मंडी से ऊना आ रही एक कार की टक्कर ऊना से बिलासपुर की ओर जा रहे ट्रक से हो गई। बताया जा रहा है कि घनी धुंध के कारण कार चालक सामने से आ रहे ट्रक को नहीं भांप पाया और दोनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि कार ट्रक के डीजल टैंक में जा टकराई। जिससे कार चालक बुध राम निवासी हरा बाग जिला मंडी और पिछली सीट पर सो रही उनकी पुत्री दिशा गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्रक चालक और परिचालक ने दोनाें को बाहर निकाला और उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। जहां उनकी नाजुक होती हालत के चलते चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। एसपी रविंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घनी धुंध में कार चालक ट्रक को नहीं देख पाया और ट्रक से जा टकराया। पुलिस हादसे की पड़ताल कर रही है। घायल पिता-पुत्री को चंडीगढ़ स्थित पीजीआई रेफर कर दिया गया है।