धर्मशाला में दबोचा तिब्बती युवक

धर्मशाला। पुलिस थाना धर्मशाला के तहत अवैध रूप से रहने वाले एक तिब्बती को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तिब्बती को गिरफ्तार कर फारेन एक्ट-14 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी व्यक्ति की पहचान करमा नंगयाल निवासी तिब्बत के रूप में हुई है। आरोपी व्यक्ति को रविवार को धर्मशाला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तिब्बती युवक को चौदह दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया। एसएचओ धर्मशाला रमेश चंद्रोटिया ने मामले की पुष्टि की है।
पुलिस जानकारी के अनुसार तिब्बती रेफ्यूजी करमा नंगयाल का रजिस्ट्र्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) अप्रैल 2011 में खत्म हो चुका है। बावजूद यह रेफ्यूजी करीब दो वर्ष से आरसी को रिन्यू करवाए बगैर धर्मशाला में रह रहा था। आरोपी व्यक्ति शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला में आरसी के नवीनीकरण को आया हुआ था। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस उपनिरीक्षक राजीव कुमार की नजर तिब्बती युवक पर पड़ी। आरसी की जांच के दौरान आरसी की वैधता खत्म होने का खुलासा हुआ। इस पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। इससे पूर्व भी धर्मशाला में बिना पंजीकरण के रहने वाले विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related posts