धमांदरी में शटरिंग का सामान उड़ाया

ऊना। धमांदरी में वीरवार रात्रि चोरों ने एक ठेकेदार की शटरिंग का सामान उड़ा लिया है। पीड़ित व्यक्ति ने मामले के संदर्भ में ऊना पुलिस को सूचित कर दिया है। जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल आरंभ कर दी है। क्षेत्र में तीन दिन के भीतर चोरी की यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पूर्व मंगलवार की रात चोरों ने कोटला कलां के एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में सेंधमारी कर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक धमांदरी निवासी हरपाल भवनों की शटरिंग का काम करता है। वीरवार रात चोरों ने उसके स्टोर में सेंधमारी करते हुए लोहे की दर्जनों प्लेटें उड़ा लीं। शुक्रवार सुबह जब हरपाल अपने स्टोर पहुंचा तो वहां से सामान गायब पाया। अपने स्तर पर आसपास सामान की तलाश करने के बाद जब उसे कुछ नहीं मिला तो उसने मामले की सूचना ऊना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाना से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। चोरी की घटना में 80 हजार रुपये का नुकसान आंका गया है। एसएचओ केएल बैरी ने बताया कि पुलिस ने मामले की तहकीकात आरंभ कर दी है।

Related posts