
परवाणू (सोलन)। पुरानी रंजिश का बदला लेते हुए दो युवकों ने परवाणू के टोल प्लाजा में जमकर हंगामा किया। तोड़फोड़ करने के बाद दोनों युवक तैनात कर्मियों पर टूट पड़े। झगड़ा होता देख कुछ और कर्मचारी भी साथियों के बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन गुस्साए दोनों युवक पांचों पर भारी पड़े। उनकी बुरी तरह से पिटाई करने के बाद दोनों रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने युवकों का पीछा किया और कुछ दूरी पर ही दबोच लिया। पांचों घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने दोनों युवकों की शिनाख्त रवि और नवीन के रूप में की है। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी शिव कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं घायल कर्मचारी हेमंत, मनजीत, ओमप्रकाश, हरबिंद्र और अजय अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पुलिस को युवकों ने बताया कि कुछ माह पूर्व टोल कर्मियों ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया था जिसके कारण उन्होंने उनसे मारपीट की।