दो दिन से नहीं लग रही हाई सिक्योरिटी प्लेट

बड़सर (हमीरपुर)। उपमंडल में पिछले दो दिनाें से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहनाें को नहीं लगाई जा रही है। इस वजह से वाहन मालिकों को काफ ी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियाें में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटें लगाने वाली रिपटें खत्म होने के कारण नंबर प्लेटें नहीं लगाई जा रही हैं।
उपमंडल मुख्यालय में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाली मशीन नहीं है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हमीरपुर से बना कर लगाई जा रही है, जिस कारण वाहनाें में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने में देरी हो रही है। वाहन मालिकों का कहना है कि कई दिनों से कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बड़सर तहसील में स्थित कंपनी कार्यालय में वाहन मालिकों को चक्कर लगाते हुए देखा जा सकता है लेकिन प्लेटें नहीं लगने से वाहन मालिकों को बेरंग लौटना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन से मांग ही है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनी को उचित दिशा निर्देश दिए जाए। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कंपनी के रवि चौहान ने बताया कि बड़सर कार्यालय में रिपटें खत्म होने के कारण हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटें नहीं लग रही हैं।

Related posts