
सरकाघाट (मंडी)। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोपालपुर खंड-एक की बैठक में विभिन्न मांगों पर चरचा की गई। बैठक में संघ की महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया, जिसमें कल्पना ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया।
सरकाघाट में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संघ के खंड अध्यक्ष पवन पटवारी ने की। बैठक में महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया। इसमें दुर्गापुर से कल्पना ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया, जबकि थौना से निर्मला देवी को महासचिव, रखोह से मंजू देवी व मसेरन से सुनीता को उपाध्यक्ष बनाया गया। बैहना से मनोरमा देवी को सलाहकार, कार्यकारिणी सदस्य में मसेरन से सुनीता पटवारी, सैण से सपना देवी व सुरजपुर बाड़ी से हिमा देवी को शामिल किया गया।
बैठक में नवनिर्वाचित महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों ने दिल्ली गैंगरेप घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को शीघ्र दंडित करने की मांग की। बैठक में प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। संघ का कहना है कि रसोई गैस के दाम बढ़ने से मिड डे मील योजना के तहत दोपहर का भोजन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संघ ने निर्णय लिया कि अगर शीघ्र ही गैस सिलेंडरों के बढ़े हुए दाम के अनुसार बजट उपलब्ध नहीं करवाया गया तो गोपालपुर खंड-एक के तहत आने वाले सभी स्कूलों में दोपहर का भोजन बनाना बंद किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस मौके पर खंड महासचिव अशोक शर्मा व कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा आदि मौजूद थे।