देश के 50 विद्वानों का बलाहर में मंथन

देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान (मानित विश्वविद्यालय) वेद व्यास परिसर बलाहर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संगोष्ठी का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर एसपी दिलजीत ठाकुर ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के कुलसचिव प्रो. केबी सुब्बारायडू ने की। संगोष्ठी के अंतिम दिन वशिष्ठ अतिथि के तौर पर जगतगुरु रामानंदाचार्य (राजस्थान) मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने कहा कि वेद हमारी संस्कृति का दर्पण हैं। मनुष्य को ज्ञान प्राप्ति हमारे वेदों से ही हुई है। वेदों के ज्ञान से ही हम समाज को स्वच्छ बनाकर राष्ट्र का सम्मान कर सकते हैं। एसपी ने कहा कि तीन दिन तक चली वेदांत संगोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों से आए 50 विद्वानों ने हिस्सा लिया। यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने संस्थान में पढ़ाई कर रहे छात्रों से अपेक्षा की कि वे अपने संस्थान का नाम ऊंचा करेंगे।
इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य हरेकृष्ण महापात्र, शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. फतेह सिंह, ज्योतिषशास्त्र के डा. पीवी सुब्रह्मण्यम, डीएसपी देहरा बीडी भाटिया, पंचायत प्रधान रुपेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment