
कुल्लू। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रायसन में लगे एनएसएस शिविर के समापन समारोह में स्वयंसेवियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा समारोह में मेधावी स्वयंसेवियों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में एनएसएस के राज्य पर्यवेक्षक फतेह नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खराहल के प्राचार्य प्रेम ठाकुर समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूर्ण चंद नेगी ने की। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी प्रेम सिंह ठाकुर ने सात दिन तक स्वयंसेवियों द्वारा किए कार्यों को मुख्यातिथि के समक्ष रखा। सात दिन तक चले एनएसएस शिविर में बेस्ट आफ ब्वाय देवेंद्र गुप्ता और बेस्ट गर्ल के खिताब से बनिता को सम्मानित किया गया। अजय एंड पार्टी को बेस्ट कुक के खिताब से नवाजा गया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी स्वयंसेवियों को एनएसएस का स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में यमुना एंड पार्टी ने …हम होंगे कामयाब देशभक्ति गीत पेश कर वाहवाही लूटी। कर्ण एंड पार्टी ने कुल्लवी नाटी डाली। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी प्रेम सिंह ठाकुर, पूनम शिकरी, शारीरिक शिक्षक मनोहर लाल ठाकुर, धर्मचंद ठाकुर, शाम चंद के साथ-साथ स्वयंसेवी यमुना, बीना, मंजू, मीरा, कुसुम लता, सुषमा, कृष्ण लाल, पूर्ण चंद, साहिल और पवन सहित 50 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।
दिल तुम बिन लगता नहीं…
कुल्लू। रायसन स्कूल के एनएसएस शिविर के दौरान अपनी गायकी के लिए प्रसिद्ध रहे स्कूल के अधीक्षक एलआर गुलशन ने समापन समारोह में भी खूब रंग जमाया। गुलशन ने फिल्मी गीत …दिल तुम बिन लगता नहीं, हम क्या करें पेश किया। दिल से गाए गुलशन के यह गीत कई दर्शकों के दिल को छू गया।