
सिहुंता (चंबा)। समोट, टिकारी, डूहग और आसपास के इलाकों में बीएसएनएल का सिग्नल सारा दिन मोबाइलों से गायब रहा। इस वजह से उपभोक्ता अपनों से संपर्क नहीं कर पाए। बीच में सिग्नल आ भी जाए तो बात हेलो-हेलो में कट जा रही थी। सिग्नल समस्या बारे कई बार निगम को अवगत करवाया गया। अभी तक समस्या का हल नहीं हो पाया है। सिग्नल न होने के कारण 500 के करीब उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
उपभोक्ताओं कर्ण सिंह, देव राज, नीतू, मोनिका, श्याम ने बताया कि इलाके में निगम का सिग्नल गुल रहा। इस वजह से उपभोक्ता अपनों से संपर्क नहीं कर पाए। बीच में सिग्नल आ भी जाए तो बात हेलो-हेलो में कट जा रही है। उन्होंने कहा कि सिग्नल न होने के कारण 500 उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने निगम से मांग की है कि जल्द ही समस्या का हल किया जाए। वहीं, डीईटी राज सिंह ने बताया कि जिलेभर में टावर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टावर में सिस्टम फीट होने के बाद सिग्नल समस्या का हल सदा के लिए हो जाएगा।