दून राम कुमार ही बनेंगे विधायक :आनंद शर्मा

मानपुरा : केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा चंडी में दून कांग्रेस की जनसभा में उपस्थित भीड़ को देखकर गद्गद् हो गए। प्रभारी वीरेंद्र चौधरी ने तो दून में राम कुमार चौधरी की जीत की भविष्यवाणी भी कर दी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र की बैसाखियों पर चलने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार किस मुंह से जनता में मददगार सरकार होने का ढिंढोरा पीट रही है। केंद्र ने कभी भी हिमाचल के हितों के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया, अगर ऐसा होता तो गत 5 वर्षों के दौरान 17 हजार करोड़ की केंद्रीय योजनाएं हिमाचल को न दी जातीं। आनंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार केंद्र की योजनाओं मनरेगा, सर्वशिक्षा अभियान, नैशनल रूरल हैल्थ मिशन, आईआईटी, निट व ईएसआईसी अस्पतालों को प्रदेश में सही ढंग से स्थापित नहीं कर पाई।

इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि चौधरी राम कुमार के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब इस बात का संकेत है कि दून की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही आम आदमी के विकास और प्रदेश की तरक्की के लिए ऐसी योजनाएं लागू करेंगे जिसका सीधा लाभ आम आदमी को होगा। आनंद शर्मा समेत सभी कांग्रेसी दिग्गजों ने सफल जनसभा और कार्यकत्र्ताओं की भीड़ जुटाने पर कांग्रेस प्रत्याशी राम कुमार चौधरी की पीठ भी थपथपाई। दून से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राम कुमार ने दून की पहाड़ी पंचायतों की समस्याओं को देखते हुए यहां के किसानों के लिए फूड प्रोसैसिंग यूनिट लगाने व पैंशनरों की समस्या को देखते हुए गोयला में बैंक खोलने की मांग केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के सामने रखी।

Related posts

Leave a Comment